Friday, July 5, 2024
HomeDelhiRepublic Day Parade: क्या आप बनना चाहते हैं गणतंत्र दिवस की परेड...
Republic Day Parade:

Republic Day Parade: इस महीने का पहला त्योहार बीत चुका है और अब लोगो को भारत के लोकतंत्र दिवस यानी गणतंत्र दिवस का इंतजार है। बता दें कि भारत में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है। साल 1950 में इसी दिन भारत के संविधान को अपनाया गया था और देश गणतंत्र में परिवर्तित हुआ था।

26 जनवरी में बस कुछ ही दिन बाकी

इस खास मौके पर हर साल दिल्ली के कर्तव्य पथ (जो पहले राजपथ) हुआ करता था उस पर इस दिन के लिए परेड निकाली जाती है। परेड को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। बता दें कि इस परेड में अधिकतर लोग शामिल होना चाहते हैं, लेकिन हर किसी के लिए यह संभव नहीं हो पाता। 26 जनवरी में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और परेड में शामिल होने वाले लोगो के लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भी टिकट बुक करके इस खास पल में शामिल हो सकते हैं।

सरकार ने जारी किया ऑनलाइन पोर्टल

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए भारत सरकार ने एक ऑनलाइन इनविटेशन मैनेजमेंट पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in) लॉन्च किया है। जिससे लोग टिकट बुक करा सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर कोई भी परेड के लिए टिकट की बुकिंग कर सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 20 रुपये, फिर 100 रुपये और अधिकतर कीमत 500 रुपये है।

ऐसे बुक करें टिकट

अगर आप इस बार परेड में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आप aamantran.mod.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान आप अपना नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ व मोबाइल नंबर जैसी जानकारी डालें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप मोबाइल के जरिये लॉगिन करें।
  • वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने टिकट बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा. यहां आपको वो सभी इवेंट दिखेंगे जिनके टिकट की बिक्री हो रही है। (जैसे- एफडीआर-रिपब्लिक डे परेड, रिपब्लिक डे परेड, रिहर्सल-बीटिंग द रिट्रीट, बीटिंग द रिट्रीट – एफडीआर, बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी). आप किस इवेंट में जाना चाहते हैं उसे चुनें।
  • इसके बाद गणतंत्र दिवस टिकट रेंज को सेलेक्ट कर लें।
  • अब आपको अपनी पसर्नल डिटेल जैसे नाम, जन्म तारीख, पता, फोन नंबर, आईडी कार्ड की जानकारी देनी होगी।
  • डिटेल भरने के बाद आपको अपना एक फोटो अपलोड करना होगा।
  • फोटो अपलोड करने के बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा और पेमेंट करते ही टिकट की बुकिंग हो जाएगी।
  • आखिर स्टेप में टिकट को डाउनलोड करके रख लें।

ये भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ विराट ने खेली शानदार पारी, खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाई पत्नी अनुष्का

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular