Republic Day Parade: इस महीने का पहला त्योहार बीत चुका है और अब लोगो को भारत के लोकतंत्र दिवस यानी गणतंत्र दिवस का इंतजार है। बता दें कि भारत में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है। साल 1950 में इसी दिन भारत के संविधान को अपनाया गया था और देश गणतंत्र में परिवर्तित हुआ था।
इस खास मौके पर हर साल दिल्ली के कर्तव्य पथ (जो पहले राजपथ) हुआ करता था उस पर इस दिन के लिए परेड निकाली जाती है। परेड को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। बता दें कि इस परेड में अधिकतर लोग शामिल होना चाहते हैं, लेकिन हर किसी के लिए यह संभव नहीं हो पाता। 26 जनवरी में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और परेड में शामिल होने वाले लोगो के लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भी टिकट बुक करके इस खास पल में शामिल हो सकते हैं।
गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए भारत सरकार ने एक ऑनलाइन इनविटेशन मैनेजमेंट पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in) लॉन्च किया है। जिससे लोग टिकट बुक करा सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर कोई भी परेड के लिए टिकट की बुकिंग कर सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 20 रुपये, फिर 100 रुपये और अधिकतर कीमत 500 रुपये है।
अगर आप इस बार परेड में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
ये भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ विराट ने खेली शानदार पारी, खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाई पत्नी अनुष्का