RRR fame actor Ram Charan meets Home Minister: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में आरआरआर फेम अभिनेता राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी से मुलाकात की। इस दौरान गृहमंत्री ने ‘नातू नातु’ के ऑस्कर जीतने पर उन्हें बधाई दी। इससे पहले अवार्ड के बाद अभिनेता रामचरण ने ‘नातू नातु’ गाने को देश का सॉन्ग बताया।
बता दें कि ‘नातू नातु’ आस्कर अवार्ड पाने वाला दूसरा भारतीय सॉन्ग हैं। इससे पहले एआर रहमान को 2009 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के गाने ‘जय हो’ के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर अवॉर्ड प्राप्त हुआ था।
‘नातू नातु’ दूसरा भारतीय सॉन्ग है जो बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड जीतने में कामयाब रही। ऑस्कर के लिए चुना गया ‘नातू नातु’ सॅान्ग को एमएम कीरावणी ने कम्पोज किया है और इसे चंद्रबोस के द्वारा लिखा गया है।
फिल्म आरआरआऱ में रामचरन तेजा और जूनियर एनटीआर द्वारा इस गाने पर एक्टिंग की गई है। साथ ही बता दें कि यह गाना हिंदी में ‘नाचो नाचो’, तमिल में ‘नट्टू कूथु’ और कन्नड़ में ‘हल्ली नातु’ के रूप में रिलीज किया गया था। जिसके बाद दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया था।