विदेश मंत्री एस. जयशंकर (s. jaishankar) लगातार सुर्खियों में है. विदेश मंत्री अपने बयानों से तहलका मचा रहे है. उनकी चर्चा देश विदेश में जोरदार तरीके से हो रही है…उन्होंने फिर से एक बयान दिया है जिसके बाद चीन और पाकिस्तान की सांसे अटक गई है. विदेश मंत्री ने कहा कि धशेको से भारत के खिलाफ सीमा पार से आंतकवाद को अंजाम दे रही ताकतें अब यह स,मझ गई है कियह भारत है जो जवाब देने से पीछे नहीं हटता है. युगांडा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने यह बात कहा.
सुप्रीम कोर्ट ने ललित मोदी को लगाई फटकार, कहा कानून से उपर आप नहीं..
उन्होंने आगे कहा कि ‘देश पाकिस्तान और चीन द्वारा इसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पैदा की गई चुनौतियों से निपट सकता है.‘आज, लोग एक नया भारत देख रहे हैं जो सामना करने को इच्छुक है और चाहे यह उरी हो या बालाकोट, भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटेगा.”
विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी स्थिती पहले से काफी अलग हो चुकी है. अब हम एक नये हौर में प्रवेश कर चुके है. यहां हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.