Sanjay Raut News: शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें गिरफ्तार किए जाने के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आपको बता दे कि संजय राउत को पात्रा चॉल घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अब संजय राउत की पत्नी वर्षा राऊत को भी ईडी ने समन जारी किया है। इस मामले में ईडी वर्षा राऊत से पूछताछ करेगी। शुक्रवार 5 अगस्त सुबह 11 बजे ईडी ने वर्षा राउत को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं आपको बता दे कि सांसद संजय राउत की कस्टडी आठ अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है। ईडी ने स्पेशल कोर्ट से राउत की कस्टडी को बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर ली है।
बता दें, ईडी ने 31 जुलाई की रात संजय राउत को गिरफ्तार किया था। ईडी ने संजय राउत को 1 अगस्त को स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था और 8 दिन की हिरासत की मांग की थी। हालांकि जज ने बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कहा था कि आठ दिनों की लंबी हिरासत की जरूरत नहीं है. मेरी राय है कि अगर आरोपी को चार अगस्त तक हिरासत में भेजा जाता है तो यह मकसद के लिहाज से पर्याप्त होगा।
ईडी ने मंगलवार को मुंबई में छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे। उन्हें पता चला है कि संजय राउत ने अलीबाग में 10 जमीनों के लिए विक्रेताओं को तीन करोड़ रुपये नकद में दिए थे। ईडी ने कहा कि एचडीआईएल के पूर्व लेखाकार का भी बयान दर्ज किया गया है। राउत के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के अलावा राउत को प्रवीण राउत से बड़ी रकम नकद मिली थी।