Sanjay Singh On BJP:
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। सोमवार को पार्टी के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गोवा में विधायक तोड़ कर सरकार बनाई, मगर दिल्ली में भाजपा का यह प्रयोग पूरी तरह से फेल हो गया है। सांसद संजय सिंह के मुताबिक बीजेपी ने जिस तरह अन्य राज्यों में विपक्षी सरकारों को गिराया है, विधायकों को तोड़ने और सीबीआई/ईडी को उपयोग किया है। वहीं प्रयोग वह दिल्ली में करना चाहती थी।
संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अपने साथ लेने के लिए उनके घर पर छापामारी कराई है। मनीष सिसोदिया के खुलासे के बाद भाजपा सदमे में है। उसके पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन की कोख से निकली हुई पार्टी है। यहां भाजपाइयों के प्रयास कभी सफल होने वाले नहीं है। भाजपा शासित केंद्र सरकार की फर्जी और झूठी कार्रवाईयों को पूरा देश देख रहा है और समय आने पर जवाब देगा।
सांसद ने दिल्ली सरकार में तोड़फोड़ करने के लिए मनीष सिसोदिया से कहा कि सभी की तरह तुम्हारी भी ईडी, सीबीआई की जांच खत्म हो जाएगी, जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम महाराणा प्रताप के वंशज हैं, ऐसे टूटने और भागने वाले नहीं हैं। हम तुमसे लड़ेगे और तुम्हारी एक-एक कार्रवाई का जवाब देंगे।
ये भी पढ़ें: आबकारी नीति पर भाजपा के निशाने पर आप, केजरीवाल की चुप्पी पर खड़े किए सवाल