Satyendra Jain News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद AAP पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कच्चे फलों और सब्जियों पर रोक लगाए जाने के खिलाफ CBI कोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें कि मंत्री के ऊपर यह रोक जेल अधिकारियों की तरफ से लगाई गई है।
सत्येंद्र जैन ने CBI कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि, धार्मिक उपवास के दौरान खाने-पीने की बुनियादी चीजों को रोकना जेल के अंदर उत्पीड़न के समान है। इसके बाद वह कहते हैं कि उन्हें जेल परिसर में ‘जैन आहार’ (religious diet) और मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है।
जैन ने अपनी याचिका में आगे कहा कि वह उपवास पर हैं और जेल में फलों और सब्जियों को तिहाड़ प्रबंधन ने 12 दिन पहले मनमाने ढंग से बंद कर दिया है। मंत्री ने इस बात पर आगे कहा कि वे बिना मंदिर गए नियमित भोजन नहीं करते हैं, वह रोज पहले मंदिर जाते हैं, उसके बाद ही कुछ खाते हैं। ऐसे में जेल की तरफ से मंदिर जाने पर रोक लगाना सरासर गलत है।
ये भी पढ़ें: जैन की मसाज वीडियो में बड़ा खुलासा, मालिश करने वाला फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है रेप आरोपी