Sunday, July 7, 2024
HomeनेशनलSC On Morbi Bridge: मोरबी पुल हादसे पर आज सुनवाई करेगा...
SC On Morbi Bridge:

SC On Morbi Bridge: गुजरात में मोरबी पुल ढहने की घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट न्यायिक आयोग के गठन की मांग वाली याचिका पर आज यानी 21 नवंबर को सुनवाई करने वाला है। बता दें कि चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी।

याचिका में कहा गया

इस याचिका के अधिवक्ता विशाल तिवारी ने कहा कि पिछले एक दशक से हमारे देश में कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें कुप्रबंधन, ड्यूटी में चूक और रखरखाव की लापरवाही के कारण भारी जनहानि के मामले सामने आए हैं। जिन्हें टाला नहीं जा सकता।

तत्काल सूचीबद्ध करने का था आग्रह

वहीं अधिवक्ता विशाल तिवारी ने एक नवंबर को इस मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का आग्रह किया था। इस पर शीर्ष अदालत ने कहा था कि वह इस मामले पर जल्द ही सुनवाई करेगी।

इतने लोगो की हुई थी मौत 

बता दें कि गुजरात के मोरबी शहर में 30 अक्टूबर को मच्छु नदी पर ब्रिटिश काल का केबल पुल यानी मोरबी पुल टूटने की घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 134 व्यक्तियों की मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें: कहीं पर महंगा तो कहीं पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें ताजा रेट

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular