India News (इंडिया न्यूज़): ‘द केरला स्टोरी’ पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट की फैसला को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट 16 मई को सुनवाई करेगा. आपको बता दें कि दायर याचिका पर आज ही सुनवाई होने वाला था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने किसी कारण से इसे टाल दिया और सुनवाई के लिए कल यानी 16 मई की तारीख निर्धारित किया.
‘5 मई को ही रीलिज हो चुकी है फिल्म’
आज होने वाली सुनवाई को टालते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने के केरल उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा. हालंकि ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को ही रीलिज हो चिकी है को ही देश भर के सिनेमाघरों में रीलिज हो चुकी है. इस मामले पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सोमवार को पत्रकार कुर्बान अली द्वारा दायर अपील का उल्लेख किया.
Delhi: सेवा सचिव के पद से हटाए गए IAS अधिकारी आशीष मोरे को दिल्ली सरकार का नोटिस
’16 मई को होगी सुनवाई’
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने पहले आज सुनवाई के लिए सूचीबध्द किया था लेकिन बाद में किसी कारणवश इस मामले की अगली सुनवाई 16 मई के लिए निर्धारित कर दी गई. इस पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, कि इस मामले पर जल्द सुनवाई की जरुरत है. हाई कोर्ट ने 5 मई को रीलिज हो रहे केरला स्टोरी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था.