होम / अडानी हिंडनबर्ग मामले में सेबी ने कहा 6 महीने में जांच पूरा करने की कोशिश करेंगे

अडानी हिंडनबर्ग मामले में सेबी ने कहा 6 महीने में जांच पूरा करने की कोशिश करेंगे

• LAST UPDATED : April 29, 2023

India News: अडानी-हिंडनबर्ग (Adani hindenburg) मामले में सेबी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जांच पूरी करने के लिए 6 महीने का एक्सटरा समय मांगा है, सेबी ने कहा कि मुझे 6 महीने का समय चाहिए इस बीच हम जांच पूरी करने की कोशिश करेंगे. इस पर कोर्ट ने कहा, कई जटिल पहलुओं की जांच होनी है. अमेरिका जैसे देश में भी इस तरह की जांच 9 महीने से लेकर 5 साल तक चलती है.

आपको बता दें कि इस मामले में 2 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच के लिए एक विशेषज्ञ कमिटी बनाई थी. कमिटी से 2 महीने में रिपोर्ट देने के लिए कहा था.इस बीच कोर्ट ने सेबी से कहा था कि वह भी अपनी जांच जारी रखे.

गौरतलब है कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. रिपोर्ट में ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन जैसे आरोप लगाए गए थे. रिपोर्ट के बाद आडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. बाद अडानी ग्रुप के शेयरों ने रिकवरी तो कर ली लेकिन आरोप उसके उपर बरकरार रहा.

Delhi Metro: एयरपोर्ट लाइन पर रविवार को सुबह इस समय तक बंद रहेगी मेट्रो सेवाएं

Big Breaking: पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंचे केजरीवाल, बोलें फांसी की सजा…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox