India News: अखाड़ों में कुश्ती लड़ने वाले पहलवान एक फिर दिल्ली में प्रदर्शन के लिए आ ए हुए है. देश के शीर्ष पहलवानों का दिल्ली में विरोध प्रदर्शन शुरु है. इससे पहले भी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और अन्य प्रशिक्षकों पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध किया है, सात महिला पहलवानों ने महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटकटाया है. महिला खिलाड़ियों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.
पहलवानों के याचिका पर कोर्ट दिल्ली सरकार के साथ साथ दिल्ली पुलिस को भी नोटिस भेजा है. पहलवानों की याचिका को वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल कोर्ट के सामने रख रहें हैं. कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि ये सब बे महिलाएं हैं, जो देश के लिए मेडल जीते है. इन सब ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. इनमें से एक महिला का जब यौन शोषण हुआ, उस वक्त वो मात्र 16 साल की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन पुलिस की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
पहलवानों के धरने के बीच खेल मंत्रायल का फैसला, कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक
कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि कोई गंभीर आपराध हो, तो पुलिस का यह कर्तव्य बनता है कि वह उस पर मामला दर्ज करे, अगर पुलिस ऐसा नहीं करती है, तो उसपर कानूनन कार्रवाई की जा सकती है. आगे उन्होंने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी गोपनीयता बनाए रखी जाए. सिब्बल ने कहा कि पीड़िता के पास वीडियो के अतिरिक्त अन्य जो भी सबूत है, वह सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को दे दिया गया है.