Sharad Yadav Demise: जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रह चुके शरद यादव का गुरुवार (12 जनवरी) रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। नेता के निधन से पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इस दौरान कई राजनीति दिग्गजों ने दुख जताया है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह उनके दिल्ली आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस दौरान वह शरद यादव के परिजनों से भी मिले। जहां शरद यादव की बेटी शुभाषिनी यादव राहुल से गले मिलकर फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई दी, वहीं राहुल उन्हें संभालते हुए दिखाई दिए।
वहीं राहुल ने नेता के परिजनों से मिलकर कहा, “मैंने शरद यादव जी से राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है। आज उनके निधन ने मुझे दुखी कर दिया है। मेरी दादी के साथ उनकी काफी राजनीतिक लड़ाई हुई थी। मगर उनके बीच सम्मान का रिश्ता था। उन्होंने मुझे जो बताया, वो रिश्ते की शुरुआत थी, राजनीति के बारे में मैंने उनसे बहुत सीखा है, शरद यादव जी नहीं रहें। उन्होंने राजनीति में अपनी इज्जत बनाएं रखी क्योंकि राजनीति में सम्मान खोना बहुत आसान होता है।”