होम / राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत सख्त, कहा- गलती न करें

राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत सख्त, कहा- गलती न करें

• LAST UPDATED : March 27, 2023

Shiv Sena leader Sanjay Raut tough on Rahul Gandhi’s statement on Savarkar: शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को राहुल गांधी द्वारा सावरकर को लेकर दिये गए बयान पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, यह गलत बयान था। वह गांधी हैं, लेकिन सावरकर का नाम घसीटने की जरूरत नहीं है। सावरकर हमारी प्रेरणा हैं। हमारी लड़ाई के पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर हैं। साथ ही राउत ने कहा कि वह इस बयान को लेकर जब राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे तो मैं निश्चित रूप से उनसे इस संबंध में बात करने की कोशिश करूंगा।

सावरकर मेरे लिए भगवान

इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए आपत्ति जताई। सीएम ने कहा कि  सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने इस देश के लिए 14 सालों तक यातनाएं सही है, ये कहना आसान है लेकिन उस दर्द को महसूस नहीं किया जा सकता है जिसे वीर सावरकर ने देश के लिए सहा है। वो हमारे लिए भगवान की तरह हैं, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस तरह की बयानबाजी विपक्ष में दरार पैदा करने का कारण बन सकती है ।आगे पूर्व सीएम ने कहा कि, उद्धव गुट, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया गया था और हमें एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। राहुल गांधी को जानबूझकर उकसाया जा रहा है लेकिन अगर हम इसमें समय बर्बाद करेंगे तो लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों प्रेस कांफ्रेस के दौरान राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या आप माफी मांगेंगे, जैसा कि बीजेपी मांग कर रही है। इसी जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम गांधी है, सावरकर नहीं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox