होम / जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे सिद्धू मूसे वाला

जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे सिद्धू मूसे वाला

• LAST UPDATED : May 31, 2022

इंडिया न्यूज़ ,Sidhu Moose wala Breaking News : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया है और वहीं इसी बीच सिद्धू मूसेवाला का मर्डर के बाद आज इस बात का खुलासा हुआ है कि उनकी अगले माह यानि जून में ही शादी होने जा रही थी, लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूद था।

आपको बता दें कि गायक सिद्धू मूसेवाला की सगाई जिला संगरूर के गांव संघरेड़ी की एक युवती से हुई थी। युवती अकाली दल के एक सीनियर नेता की भतीजी बताई गई है। जानकारी यह भी मिली है कि मूसेवाला की शादी पंजाब विधानसभा चुनाव के कारण थोड़ी लेट हो गई थी जिस कारण चुनावों के दौरान कुछ समय के लिए इसे टाला गया था।

परिजनों ने शादी की बात रखी थी गुप्त

जानकारी के अनुसार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की शादी की बात गुप्त रखी गई थी। मूसेवाला के परिवार ने भी इसे पूरी तरह सीक्रेट रखा था। हालांकि मूसेवाला की हत्या के बाद लड़की के गांव वालों ने इस बारे में बताया। फिलहाल उनके निधन से फैन्स को काफी बड़ा झटका लगा है।

रविवार को की गई थी हत्या

ज्ञात रहे कि रविवार शाम को पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (28) की हत्या कर दी गई थी जिस कारण पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में गायक की हत्या हुई थी।

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसे वाले का आज दोपहर होगा अंतिम संस्कार

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox