होम / Six Years Of Demonetisation: नोटबंदी के छह साल पूरे, राहुल गांधी ने पीएम पर इस तरह किया हमला

Six Years Of Demonetisation: नोटबंदी के छह साल पूरे, राहुल गांधी ने पीएम पर इस तरह किया हमला

• LAST UPDATED : November 8, 2022
Six Years Of Demonetisation:

Six Years Of Demonetisation: 8 नवम्बर 2016 का दिन शायद ही कोई शख्स भूल पाया होगा क्योंकि इस दिन भारत में नोटबंदी हुई थी और इस बात को छह साल पूरे हुए हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सिलसिले में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी को छोटे और मध्यम बिजनेस को खत्म करने वाला घोषित किया है।

जानबूझकर लेकर आए नोटबंदी- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर लिखा, “नोटबंदी को पे पीएम (PayPM)’ जानबूझकर लेकर आए ताकि वह सुनिश्चित कर सकें कि उनके 2-3 अरबपति दोस्तों का छोटे और मध्यम उघोगों को खत्म करके भारत की अर्थव्यवस्था पर एकाधिकार हो जाए।

‘पीएम ने दिया झांसा’- राहुल गांधी

नेता ने सोमवार (7 नवंबर) को भी एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर नोटबंदी को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था, ”काला धन नहीं आया, बस ग़रीबी आई है। इकॉनमी कैशलेस नहीं, कमजोर हुई है। आतंकवाद नहीं, करोड़ों छोटे व्यापार और रोज़गार खत्म हुए। ‘राजा’ ने नोटबंदी में, ‘50 दिन’ का झांसा दे कर अर्थव्यवस्था का DeMo-lition कर दिया।

ये भी पढ़ें: आज रिलीज हुआ मूसेवाला का नया गाना, फैंस बोले- ‘लीजेंड कभी मरा नहीं करते’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox