भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी का एक अजीबो गरीब बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी चौपाल को संबोधित करते हुए यह कहती दिख रही है कि ‘गधे के दूध से बना साबून, औरत के शरीर को हमेशा खूबसूरत रखता है. गांधी ने आगे कहा कि एक बहुत ही सुंदर विदेशी रानी हुई ‘क्लियोपैट्रा’ वो गधे के दूध से नहाया करती थी.
दिल्ली में गधे के दूध का साबून 500 रूपये में एक बीक रहा है क्यों न हमलोग बकरे के दूध का साबून बनाए, क्यों न हमलोग गधे के दूध का साबून बनाए. गधे के दूध का बना साबून लगाने से औरत हमेशा सुंदर बनी रहती है.
‘गधे बहुत कम हो रहे है’
सोशल मीडिया पर वीडियो बल्दीराय में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है. मेनका गांधी सवाल पूछने के अंदाज में लोगों से कहती है कि गधे बहुत कम हो रहे है,कितने दिन हो गए आपलोगों को गधे देखें हुए. अब गधे कम ही बचे है. लेकिन लद्दाख में गधे से दूध निकाला जाता है, उससे साबून बनाया जाता है.
‘गोबर के लंबे कंडे से करें अंतिम संस्कार’
मेनका गांधी मने आगे कहा कि पेड़ काटे जा रहे, पेड़ लगाताक कम हो रहे है, लकड़ी इतनी महंगी हो गयी है कि आदमी मरते वक्त भी अपने परिवार को कंगाल करके जाता है. एसे मैं यह कहना कि हमेंमकिया जाना चाहिए. इससे पैसा भी बचेगा और किसान को भी फायदा मिलेगा.