Sonali Phogat Case: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड में पुलिस लगातार सबूत जुटाने में लगी हुई है। जांच एजेंसी परत दर परत लगातार पूरे मामले को बेपर्दा करने में लगी हुई है और आए दिन इस मामले में खुलासे भी हो रहे है। आपको बता दे इन सबके बीच सोनाली के जीजा और भाई ने कार्रवाई से असंतुष्टि जताई है। सोनाली के जीजा अमन पुनिया का कहना है कि हम गोवा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। खानापूर्ति चल रही है।
आपको बता दे कि सोनाली फोगाट की हत्या के ठीक बाद हिसार में सोनाली के फार्म हाउस से सीसीटीवी फुटेज को हटा दिया गया। यहां से सीसीटीवी का डीवीआर चोरी हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आपको बता दे कि परिवार ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस कोशिश कर रही है कि सीसीटीवी का डीवीआर सुरक्षित बरामद कर लिया जाए, और अगर ऐसा हुआ तो इस पूरे केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग सकती है।
इसके बाद अब गोवा पुलिस की टीम सोनाली फोगाट के गुरुग्राम के फ्लैट पर जाकर वहां भी इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल करेगी। फार्महाउस पहुंची हिसार पुलिस के अधिकारी ने मीड़िया से बात करते हुए कहा कि, “यहां गोवा पुलिस की टीम जांच करने और परिवार के सभी सदस्यों के बयान दर्ज करने आयी है। टीम फार्महाउस के हर कमरे की तलाशी भी लेगी।”
सोनाली फोगाट की हत्या के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जिनमें सबसे बड़ा सवाल है कि-
ये भी पढ़े: आप नेताओं के खिलाफ होगी कानून कार्रवाई, वीके सक्सेना पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप