Sonali Phogat Cremation:
नई दिल्ली: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। उनका शव भाजपा के झंडे में लपेटा गया है।सोनाली फोगाट की अर्थी को उनकी बेटी यशोधरा ने भी अपना कंधा दिया है। मुख्य मार्ग की जगह फार्म हाउस से पीछे ढाणी के रास्ते से शव को शमशान घाट लेकर जा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे उनका शव ढंढूर स्थित उनके फार्म हाउस पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। उनका शव जैसे ही फार्म हाउस पहुंचा, वहां मौजूद उनके परिवार वाले बिलखने लगे। फतेहाबाद जिले की रतिया विधानसभा के विधायक दूड़ाराम भी शामिल हुए। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग वहां पहुंचकर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उनके शव का दाह संस्कार कुछ समय बाद शहर के ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट होगा।
सोनाली के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद गुरुवार शाम लगभग 7:00 बजे हवाई जहाज से दिल्ली लाया गया। रात लगभग 11:00 बजे शव तो दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया था। वहां से एंबुलेंस से शव को हिसार लाया गया। अभी उनका शव ढंढूर स्थित फार्म हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। परिवार के लोग ढंढूर फार्म हाउस में प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
इससे पहले गुरुवार को गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर श्योराण को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। लेकिन, अभी मौत के सही कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। 23 अगस्त के दिन सोनाली की मौत की पुष्टि हुई थी। 2 दिन से परिवार वाले आरोपियों पर केस दर्ज करवाने की मांग कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: साड़ी में दिखा मौनी रॉय का अनोखा अंदाज, फैंस के उड़ाए होश