होम / Sonali Phogat Death: बिग बॉस फेम और टिकटॉक स्टार सोनाली फौगाट का हार्ट अटैक से निधन, ऐसा रहा करियर

Sonali Phogat Death: बिग बॉस फेम और टिकटॉक स्टार सोनाली फौगाट का हार्ट अटैक से निधन, ऐसा रहा करियर

• LAST UPDATED : August 23, 2022

Sonali Phogat Death: भाजपा की नेता, बिग बॉस फेम और टिकटॉक स्टार सोनाली फौगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उनके भाई वतन ढाका ने इस खबर की पुष्टि की है। सोनाली की एक बेटी है। उनके के पति की कई साल पहले ही मौत हो गई थी। सोनाली ने 2019 में भाजपा की टिकट हासिल कर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। वे अपने टिकटॉक वीडियो से सुर्खियों में रहती थीं।

ऐसा था सोनाली का  करियर

सोनाली फौगाट ने साल 2006 में अपने करियर की शुरुआत एंकरिंग से की थी। हिसार दूरदर्शन के लिए वह एंकरिंग किया करती थीं। दो साल के बाद 2008 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली और तब से वह राजनीति में आ गई थी। सोनाली ने पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज भी कर रखी थी। साल 2019 में उन्होंने फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में काम किया था। यह उनकी पहली फिल्म थी। बिग बॉस के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पति के निधन के बाद बहुत से लोगों ने उनका मानसिक उत्पीड़न करने की कोशिश की थी। उस समय वे काफी अकेली पड़ गई थीं।

बयानों के कारण विवादों में रहीं

सोनाली किसान आंदोलन के समय अपने बयानों की वजह से काफी चर्चा में रही थीं। उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि कृषि कानून किसानों के फायदे के लिए हैं। किसानों को बरगलाया गया। केंद्र सरकार का चाहती है कि खुले दिल से इन पर चर्चा करे ताकि किसान इन कानूनों का महत्व समझ पाएं। एक अधिकारी को चप्पल से मारते हुए पिछले साल उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिससे वह चर्चा में आ गईं। साथ ही एक गांव में संबोधन के करते समय विवादित टिप्पणी कि वजह से भी वह चर्चा में रही थीं।

इस कारण थीं नाराज-

बीते दिनों वे आदमपुर के पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने के कारण बेहद नाराज नजर आई थीं। उन्होंने कहा था कि मैं हूं हरियाणा की जाट, नाम है सोनाली फौगाट, कर दूंगी सबकी खड़ी खाट और आगे-आगे देखिए सोनाली फौगाट के ठाठ।

ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक टी राजा ने अब पैगंबर मोहम्मद पर की विवादित टिप्प्णी, विरोध में उतरे लोग

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox