सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सोनाली की मौत के मामले को CBI को सौंपने का अनुरोध किया है। सीएम ने एक बयान में कहा, ‘लोग लगातार खासकर की उनका परिवार, CBI जांच की मांग कर रहा है। ऐसे में हम केस को गृह मंत्रालय से CBI को सौंपने को कहेंगे। सीएम ने आगे कहा कि उन्होनें इस केस को हैंडओवर करने के लिए गृह मंत्रालय को खत लिखा है।
सावंत ने बयान में आगे कहा कि ‘हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है कि वे अच्छी तरह से जांच कर रही हैं लेकिन यह लोगों की डिमांड है।’ वहीं रविवार को सर्व जातीय खाप महापंचायत ने सोनाली के मौत मामले में 23 सितंबर तक CBI जांच की सिफारिश करने का ‘अल्टीमेटम’ दिया था।
आपको बता दें कि सोनाली और उनके कई साथियों ने 22 और 23 अगस्त की रात गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में पार्टी की थी। सोनाली के गोवा पहुंचने के एक दिन बाद यानी 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के एक अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। गोवा पुलिस ने अब तक इस मामले में आरोपी सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़े: PM मोदी ने किया वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्धाटन, डेयरी उद्योग से जुड़े लोगों को संबोधित कर कही ये बात