SpiceJet News: दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर केंद्र और संबंधित प्रशासन से एक गुहार लगाई है। जिसमें विमान कंपनी स्पाइसजेट के संचालन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश देने का कहा गया है। हाल ही में उड़ानों के दौरान तकनीकी खामियां के कारण यह याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सोमवार को सुनवाई करेंगे।
उन यात्रियों को किराया हर्जाना देने का निर्देश देने की भी याचिका में मांग की गई है। जिन्होंने खामियों के दौरान उस भयावह स्थिति का सामना किया। उन्होंने मौत के खौफ का सामना किया था। अधिवक्ता राहुल भारद्वाज और उनके चार वर्षीय बेटे ने याचिका दायर कर स्पाइसजेट का संचालन तब तक बंद रखने का निर्णय लेने के लिए स्पेशल फास्ट ट्रैक कमीशन गठित करने के लिए नागरिक विमानन, डीजीसीए और अन्य को निर्देश देने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: कटहल है सेहत के लिए फायदेमंद, आज से ही डाइट में करें शामिल