इंडिया न्यूज़, Kedarnath News : केदारनाथ मंदिर में यात्रा करते समय अपने कुत्ते के साथ बेरोकटोक घूमते हुए और साथ ही भगवान नंदी की मूर्ति पर उसे स्पर्श करा रहे नोएडा के ब्लॉगर के लिए मुसीबत का पहाड़ खड़ा हो गया है। केदारनाथ धाम यात्रा पर गए नोएडा के ब्लॉगर विकास त्यागी के उपर अपने कुत्ते को लेकर घूमने के खिलाफ मंदिर समिति की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
मंदिर समिति के मुताबिक, ब्लॉगर की इन हरकतों की वजह से मंदिर की धार्मिक भावनाओं को बहुत ज्यादा ठेस पहुंची है। नवाब त्यागी नामक कुत्ते के मालिक विकास त्यागी ने अपने ब्यान के दौरान कहा कि हम सब इसके साथ पिछले चार सालों से मंदिरों में जाते है और दर्शन भी करते है। नवाब को केदारनाथ मंदिर में ले जाने के बचाव में मालिक विकास ने कहा कि कुत्ते भगवान के अवतार होते हैं।
मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी ने केदारनाथ पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस के खिलाफ उस व्यक्ति पर पुलिस कारवाई होनी चाहिए। दरअसल, केदारनाथ पहुंचाने वाले एक वीडियो में एक व्यक्ति अपने कुत्ते के साथ मंदिर के परिसर में घुमाता और मंदिर के बाहर रखी भगवान नंदी की मूर्ति से उसे स्पर्श करवाकर पूजा अर्चना करता दिख रहा है।
इस शिकायत के दौरन आरोपी विकास के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाकर उसे सुधारने की मांग की जा रही है, ताकि आगे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।