भारत के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के सुनहरे अवसर पर भारतीय रेलवे ने एक स्पेशल फ्रेट ट्रेन चलाई है। इस स्पेशल फ्रेट ट्रेन का नाम है सुपर वासुकी, जिसके चलते ही एक नया रिकॉर्ड बन गया है। इस ट्रेन की खास बात यह है कि यह ट्रेन 6 इंजन और 295 डिब्बों के साथ कुल 3.5 किलोमीटर लंबी है। जिसे छत्तीसगढ़ के कोरबा और नागपुर के राजनांदगांव के बीच चला गया। आपको बते दें की यह ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली अब तक की सबसे भारी और सबसे लंबी ट्रेन है।
भारतीय रेलवे ने इस 3.5 किलोमीटर लंबी ट्रेन को चलाकर कमाल कर दिया है। सुपर वासुकी ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने किया है। आपको बता दें कि मालगाड़ियों के पांच रैक को मिलाकर स्पेशल ट्रेन सुपर वासुकी को चलाया गया है। जिसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का हिस्सा भी मना गया है।
सुपर वासुकी मालगाड़ी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर कोरबा से हरी झंडी दिखाई थी।
इस ट्रेन ने 267 किमी की दूरी मात्र 11 घंटे 20 मिनट में तय की। आपको बता दें कि यह ट्रेन 3.5 किलोमीटर लंबी है।
इस ट्रेन में 295 लोडेड वैगन और लगभग 27,000 टन का पिछला भार रहा है।
ये भी पढ़े: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बेकाबू ट्रक इनोवा कार पर पलटा, हादसे में चार लोगों की हुई मौत