India News: कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरो की टक्कर दिखाई दे रही है. दोनों ही पर्टियां अपने अपने जीत की दावा कर रही है. इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे. अपने संभोधन के दौरान पीएम मोदी ने डबल इंजन की सरकार के फायदें और रेवड़ी कल्चर से होने वाले नुकसान को बताए.
कांग्रेस के उपर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि जिस पार्टी की वारंटी ही समाप्त हो चुकी है उसके गांरटी की यानी की चुनावी वादे की बात ही क्या करें. आपको बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनावों के लिए सत्ता में आने पर जनता से ‘गारंटी’ की घोषणा की है. उसकी इस घोषणा में सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति) , हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, स्नातक युवाओं के लिए 3,000 रुपये और डिप्लोमा धारकों (18 से 25 वर्ष आयु वर्ग) को दो साल के लिए 1,500 रुपये (युवानिधि) शामिल हैं.
कांग्रेस के इस घोषणा पर पीएम मोदी ने रेवड़ी कल्चर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान और ह्माचल जैसे राज्यों में भी चुनाव जीतने पर गारंटी जैसी घोषणा की गई थी लेकिन समस्या यह है कि आज भी दोनों राज्यों के लोग इंतजार ही कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि रेवड़ी बांटने वाले आपको मूर्ख बनाने की कोशिश करते हैं. आप अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सोचिए. कांग्रेस मतलब झूठ की गारंटी, कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी…, भाई-भतीजावाद की गारंटी.
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय उद्यानों, अभयारण्यों के आसपास इको जोन पर दिया ये आदेश