Supreme Court: मशहूर पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ जांच के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज यानी सोमवार के दिन महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करेगी। राज्य सरकार ने इस मामले को लेकर गोस्वामी के खिलाफ जांच पर रोक लगाने के हाई कोर्ट (HC) के 2020 के फैसले को चुनौती दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ इस मामले पर आज सुनवाई करेगी। अर्णब गोस्वामी के खिलाफ पालघर में साधुओं की पीट-पीट कर हुई निर्मम हत्या और महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के समय मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर काफी बड़ी संख्या में प्रवासियों के जमा होने को लेकर भड़काऊ टिप्पणियां करने का आरोप लगा है। गोस्वामी के खिलाफ इन मामलों को लेकर मामले दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर हुआ भयंकर सड़क हादसा, 48 वाहन आए चपेट में, 50 से अधिक घायल