होम / Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का आज Supreme Day; कोर्ट ने बंद किए ये तीन बड़े केस, जानें पूरी ड‍िटेल

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का आज Supreme Day; कोर्ट ने बंद किए ये तीन बड़े केस, जानें पूरी ड‍िटेल

• LAST UPDATED : August 30, 2022

Supreme Court:

भारत का उच्चतम न्यायालय यानी की सुप्रीम कोर्ट ने आज तीन बड़े मामलों की सुनवाई बंद कर दी है। सुप्रीम कोर्ट की अलग-अलग बेंच ने इन तीन बड़े मामलों की सुनवाई के दौरान इन मामलों को बंद करने का फैसला ल‍िया है। इसमें पहला केस साल 2002 गुजरात दंगा मामला है, वहीं दूसरा केस साल 2009 में हुए वकील प्रशांत भूषण के ख‍िलाफ अवमानना मामले का है। तीसरा मामला बाबरी ढांचा गिराने पर शुरू हुई अवमानना कार्यवाही का मामला है ज‍िसे सुप्रीम कोर्ट ने आज बंद कर द‍िया है।

गुजरात दंगे से जुड़े सभी मामले बंद

सुप्रीम कोर्ट ने साल 2002 में शुरू हुआ गुजरात दंगे से जुड़े सभी मामलों को बंद कर द‍िया है। कोर्ट ने कहा है क‍ि 9 मामलों में से 8 मामलों में फैसला आ चुका है और नरोदा ग्राम मामले में ट्रायल आखिरी चरण में है। इस मामले में कानून के मुताबिक, अभी कार्यवाही चलेगी।

प्रशांत भूषण का केस हुआ बंद

वहीं दूसरी ओर कोर्ट ने प्रशांत भूषण के खिलाफ 2009 अवमानना केस को भी बंद कर द‍िया है। आपको बता दें क‍ि 2009 में तहलका पत्रिका को दिए गए इंटरव्यू के बाद से प्रशांत भूषण के ख‍िलाफ अवमानना के मामले की सुनवाई शुरू की गई थी। इस इंटरव्‍यू के दौरान प्रशांत कहा था कि भारत के 16 पूर्व CJI भ्रष्ट हैं। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, सूर्यकांत और एम एम सुंदरेश की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल द्वारा प्रशांत भूषण और तरुण तेजपाल के माफी मांगने की जानकारी दिए जाने के बाद मामले में कार्यवाही बंद कर दी है।

बाबारी ढांचा की कार्यवाही बंद

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी ढांचा गिराने पर शुरू अवमानना कार्यवाही को भी बंद कर द‍िया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा क‍ि अवमानना याचिका को पहले सूचीबद्ध किया जाना चाहिए था। कोर्ट ने आगे कहा क‍ि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच अयोध्या भूमि विवाद को तय करने वाले सुप्रीम कोर्ट के 9 नवंबर, 2019 के फैसले के साथ यह मुद्दा नहीं टिकता, इसलिए इस मामले में अवमानना कार्रवाई बंद की जाती है।

ये भी पढ़े: अनुष्का ने शेयर की ‘चकदा एक्सप्रेस’ की पहला झलक, लुक में अनुष्का को पहचानना हुआ मुश्किल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox