Sunday, July 7, 2024
HomeनेशनलGyanvapi Case: ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष की दलीलें खत्म, अगली सुनवाई...

Gyanvapi Case

वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन और अन्य देव विग्रहों को संरक्षित करने के मामले में ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार को सुनवाई हुई। राखी सिंह समेत पांच महिलाओं की तरफ से दाखिल वाद पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई। इसमें आज मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलीलें रखीं। इसके बाद अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 12 जुलाई तय कर दी।

कोर्ट परिसर के बाहर तैनात किया गया पुलिस बल 

सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में सिर्फ 40 लोगों को जाने की अनुमति दी गई। मीडिया को कोर्ट रूम से बाहर रखा गया। इसके अलावा संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट रूम के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, प्रवेश द्वार पर भी चौकसी बढ़ा दी गई थी।

5 महिलाओं ने मिलकर डाली थी सुरक्षा को लेकर याचिका 

दरअसल, 17 अगस्त 2021 को 5 महिलाओं ने श्रृंगार गौरी में पूजन और विग्रहों की सुरक्षा को लेकर याचिका डाली थी। इस पर सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर ज्ञानवापी का सर्वे कराने का आदेश दिया था।
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular