India News: चारधाम यात्रा में मसहूर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए है. सप्ताह के पहले दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुले और अब बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रध्दालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. आपको बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट भारी बर्फबारी के बीच खोला गया है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल से ही उत्तराखंड के चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है.
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते ही लोग हर्षो उल्लास भर गए. सभी मिलकर जयकारा लगाने लगे. इस मौके पर सेना के तरफ से धार्मिक गीतों की धून बजाई गई. बद्रीनाथ धाम में अभी कड़ाके की ठंढ है फिर भी भक्तों की भीड़ थी. धाम खुलने के साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य की गद्दी को नृसिंह मंदिर से पांडुकेश्वर रवाना किया गया.
#WATCH उत्तराखंड: बदरीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। आर्मी बैंड की मधुर धुनों और भक्तों द्वारा जय बद्री विशाल के नारों के बीच कपाट खोले गए। pic.twitter.com/tGxCtHocBJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
मंदिर के कपाट खुलने से पहले से ही बद्रीनाथ धाम में तेज बर्फबारी हो रही थी. कपाट खुलने के साथ ही भक्तों ने जय बद्री विशाल के नारे लगाना शुरू कर दिए. सेना के बैंड द्वारा भी इस मौके पर धार्मिक गीतों की धुनें बजाई गईं. धाम खुलने के साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य की गद्दी को नृसिंह मंदिर से पांडुकेश्वर रवाना किया गया.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा, ‘रेवड़ी कल्चर जनता को मूर्ख बनाने की केशिश’