India News (इंडिया न्यूज़) : ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ समिति की अध्यक्षता करने वाले पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को जानकारी दी है कि इसकी पहली बैठक 23 सितंबर को होगी। पूर्व राष्ट्रपति ने मीडिया में इसकी पुष्टि की है। बता दें, यह बैठक संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र के समापन के एक दिन बाद होगी। मालूम हो, इस महीने की शुरुआत में, केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ अवधारणा की जांच के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
बता दें, एक देश एक चुनाव की हाल में ही एक कमिटी बनाई गयी है। इस समिति में 8 सदस्य है। इस आठ सदस्यीय समिति के अध्य्क्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद है। इसके आलावा गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद और अन्य को कमिटी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इनके अलावा कमिटी में सीनियर वकील हरीश साल्वे , एन के सिंह और संजय कोठरी को शामिल किया गया है। हालांकि, इस कमिटी से अधीर रंजन चोधरी ने नाम वापस लेने के लिए अमित शाह को पत्र लिखा है।
गजट अधिसूचना के मुताबिक, समिति न केवल लोकसभा और विधानसभा चुनाव, बल्कि नगर पालिकाओं और पंचायतों के चुनाव भी एक साथ कराने की व्यवहार्यता पर गौर करेगी। समिति त्रिशंकु सदन, अविश्वास प्रस्ताव दल-बदल या ऐसी कोई अन्य घटना होने पर एक साथ चुनाव से जुड़े संभावित समाधानों का विश्लेषण और सिफारिश करेगी। सरकार ने अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रीय, राज्य, नागरिक निकाय और पंचायत चुनावों के लिए वैध मतदाताओं के लिए एक एकल मतदाता सूची और पहचान पत्र की खोज की जाएगी।
also read ; एक राष्ट्र एक चुनाव’ समिति की पहली आधिकारिक बैठक आज होने की सम्भावना ; सूत्र
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…