India News: पंजाब के लुधियाना में गैस रिवास के कारण 11 लोगों का मौत हो गयी. इस दुर्घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. अमित शाह ट्वीट कर इस घटना में मरने वाले लोगों के प्रति दुख जताया तो वहीं कहा कि एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
गृह मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “पंजाब के लुधियाना में हुई गैस लीक की दुर्घटना दुःखद है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”
पंजाब के लुधियाना में हुई गैस लीक की दुर्घटना दुःखद है। @NDRFHQ की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) April 30, 2023
पुलिस के मुताबिक जहां गैस का रिसाव हुआ वह काफी घनी इलाका है. गैस रिसाव की वजह से 11 लोगों की जान चली गई है और 4 लोग बीमार हो गए. बता दें कि जान गंवाने वाले 11 लोगों में 5 एक ही परिवार के थे. फिलहाल मामलें की जांच की जा रही है, कि गैस रिसाव का मुख्य कारण क्या है…
Mann Ki Bat: मन की बात पर कांग्रेस का प्रहार, कहा ‘आज फेंकू मास्टर स्पेशल है…’