दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से लगातार पीएम मोदी की डिग्रियों पर सवाल उठा रहे है. इस दिल्ली के उपराज्यपाल वीके. सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उपर हमला बोला है. वीके सक्सेना ने कहा कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते है.
वीके सक्सेना ने आगे कहा कि अपने डिग्री पर किसी को गुमान नहीं करना चाहिए. डिग्रीयां तो बस पढाई की रसीद होती है. असली शिक्षा तो वह है, जो इंसान का आदर्श दर्शाती है. किसी को भी अपने डिग्री के उपर गुमान नहीं करना चाहिए. दरअसल उपराज्यपाल से यह सवाल पूछा गया था कि केजरीवाल लगातार पीएम की डिग्री के उपर सवाल उठा रहे है.
पीएम मोदी ने जारी किया बाघों का आंकड़ा, पीएम बोले प्रकृति की रक्षा,हमारी संस्कृति का हिस्सा
एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों के फेल होने और कम नंबर आने का आरोप लगाया था. इस पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया था. उन्होने कहा था कि अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ाएंगे. इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने.
अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ायेंगे। इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फ़र्ज़ी डिग्री लेकर PM बने। https://t.co/ngnrLsf7kK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 8, 2023