होम / the main conspirator of the violence arrested भारी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

the main conspirator of the violence arrested भारी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

• LAST UPDATED : April 17, 2022

the main conspirator of the violence arrested भारी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता अंसार गिरफ्तार

इंडिया न्यूज नई दिल्ली

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri violence) मामले में पुलिस एक्शन मोड में है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। अभी तक दिल्ली पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही हिंसा में शामिल मुख्य साजिशकर्ता (The main conspirator) अंसार (Ansar) को भी पुलिस ने दबोच लिया है।

अंसार पर फायरिंग करने का आरोप भी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वह पहले दो मामलों में भी शामिल पाया गया है। इसके अलावा जुआ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत उसके खिलाफ पांच बार मामला दर्ज किया गया था।

the main conspirator of the violence arrested

New Delhi, Apr 17 (ANI): Paramilitary and Police personnel stand guard at the site where violence broke out between two communities during the Shobha Yatra procession on Hanuman Jayanti, at Jahangirpuri, in New Delhi on Sunday. (ANI Photo)

डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में 5 और आरोपी गिरफ्तार किया गया हैं। हिंसा में शामिल अभी तक कुल 14 लोग पुलिस की गिरफ्त में (14 people arrested by police) हैं। वहीं पूरे इलाके में सुरक्षा व्वस्था और कड़ी कर दी गई है।

the main conspirator of the violence arrested

New Delhi, Apr 17 (ANI): Rapid Action Force (RAF) personnel patrol the site where violence broke out between two communities during the Shobha Yatra procession on Hanuman Jayanti, at Jahangirpuri, in New Delhi on Sunday. (ANI Photo)

इलाके को छावनी में तब्दील करते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है। शनिवार को हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों और 1 नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गए थे। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनात the main conspirator of the violence arrested

एक सब-इंस्पेक्टर को गोली भी लगी है, उनकी हालत स्थिर है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही और गिरफ्तारी की जाएगी।

जहांगीरपुरी हिंसा में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, जहांगीरपुरी हिंसा प्रभावित क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है।

दरअसल, हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा पर किया गया हमला सुनियोजित था। यह शोभायात्रा अपराह्न बाद चार बजे ईई ब्लाक से निकाली गई थी।

the main conspirator of the violence arrested

New Delhi, Apr 17 (ANI): Paramilitary personnel stand guard at a site where violence broke out between two communities during the Shobha Yatra procession on Hanuman Jayanti, at Jahangirpuri, in New Delhi on Sunday. (ANI Photo)

शोभायात्रा जब सी ब्लाक पहुंची तो विशेष समुदाय के लोगों की ओर से अचानक शोभायात्रा पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया जाता है।

इस अप्रत्याशित हमले से शोभायात्रा में शामिल लोग खुद को संभालते कि दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के निकट स्थित मकानों की छतों पर से भी ईंट, पत्थर के साथ ही कांच की बोतलों आदि से हमला और तेज कर दिया गया।

इलाके के ही नितिन व साहिल आदि प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो छतों से पत्थर-बोतलों से हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। the main conspirator of the violence arrested

Also Read : Jahangirpuri violence case पुलिस ने अमन कमेटियों के साथ शांति, अमन और सद्भाव बनाए रखने की अपील

Also Read : Deputy Cm Upset With Respect To Attackers : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हमलावरों को सम्मानित किए जाने से है खफा, कहा- गुंडों की पार्टी है बीजेपी

Also Read : Delhi Hanuman Jayanti Violence जुलूस में लोगों ने सरिया, डंडों और तलवारों से हमला किया

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox