DU में दाखिले की राह कभी भी आसान नहीं होती है। अगर स्टूडेंट सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानि कि CUET UG 2022 परीक्षा पास भी कर लेते हैं तब भी उनका कांपटीशन खत्म नहीं होता है। यदि किन्हीं दो या उसे ज्यादा स्टूडेंट के एक जैसे अंक आते हैं तो ऐसे में उन्हें दाखिला कैसे मिलेगा और आखिरकार प्राथमिकता किसे दी जाएगी? ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
इस संबंध में DU के वाइस चांसलर योगेश सिंह का कहना है कि यदि सीयूईटी में अगर दो छात्रों के एक जैसे अंक आते हैं तो टाईब्रेकर नियम का सहारा लिया जाएगा। उन्होनें आगे कहा कि अगर सीयूईटी में कोई दो छात्र एक ही कॉलेज में एक ही कोर्स में दाखिले कि लिए आवेदन करते हैं और उनके सीयूईटी में एक जैसे अंक आते हैं तो फिर फैसला टाईब्रेकर नियम के अनुसार लिया जाएगा।