दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता को ट्वीटर पर फॉलो करना शुुरू करना शुरू कर दिय है. हम बात एल़न मस्क और नरेंद्र मोदी की कर रहे है. एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि एलन मस्क ट्वीटर पर सिर्फ 195 लोगों को ही फॉलों करते है, जिसमें से एक अब प्रधानमंत्री मोदी बन गए है.
पीएम मोदी इस समय इस सोशल साइट पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं. वहीं, हाल ही में एलन मस्क के अब सबसे ज्यादा फॉलोअर्स होने की खबर सामने आई थी. अब ट्विटर पर एलन मस्क के पास 13.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. पीएम मोदी को फॉलो करने की जानकारी एलन मस्क ने ट्वीट करके दी है.
Elon Musk is now following Narendra Modi (@narendramodi)
— ELON ALERTS (@elon_alerts) April 10, 2023
ट्विटर पर करीब 450 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. वहीं 133 मिलियन यूजर्स एलन मस्क को फॉलो कर रहे हैं. एलन मस्क ने अक्टूबर, 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, तब इनके पास 110 मिलियन यूजर्स थे और ये बराक ओबामा एंड जस्टिन बीबर के बाद तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स थे. हालांकि सिर्फ पांच महीने के दौरान इनके फॉलोअर्स में इजाफा हुआ है और ये 133 मिलियन से ज्यादा हो गया.