संसद के दुसरे बजट सत्र के दौरान लगातार हंगामा हो रहा है. अभी तक संसद में कुछ काम नहीं हो सका है. सोमवार यानी 3 अप्रैल को भी संसद में हंगामा ही देखने को मिला हंगामें के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.
सबसे पहले संसद का सत्र शुरू हुआ और साथ ही विपक्षी दलों के तरफ से हंगामा भी शुरू हो गया, जिसके बाद सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद फिर कार्रवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.
इमरान खान का एक और खुलासा, मुझे जान से मरवाना चाहते थे बाजवा…
दरअसल अब संसद के दोनों सदनों की बैठक बुधवार को होगी. क्योंकी 4 अप्रैल को महावीर जयंती होने की वजह से अवकाश रहेगा
IPCC ने जारी किया अलर्ट, महाराष्ट्र पर मडरा रहा खतरा,क्या जल में समा जाएगा 720KM का इलाका
विपक्ष कई मुद्दं को लेकर संसद में हंगामा कर रहा है, हंगामें के दौरान कांग्रेस सांसद काले कपड़े पहनकर आए थे तो वही टीएमसी सांसदों ने काले चेहरे वाले मास्क पहने थे, बाकी विपक्षी सांसद नारे लगा रहे थे. वही सत्ता पक्ष के तरफ से भी हंगामा किया जा रहा है, बीजेपी राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए कह रही है