इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
जम्मू में स्थ्ति ललियाना गांव के पास के इलाके में एक बड़ा धमाका हुआ है। पीएम मोदी आज यही पर रैली करने वाले हैं उससे महज 12 किलोमीटर दूर ये धमाका हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है। ये धमाका लालियान गांव के खेतों में हुआ है।
गांव वालों के अनुसार सुबह लगभग 4:00 से लेकर 4:30 के बीच में एक बड़े धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद जाकर देखा तो वहां एक गड्ढा बना हुआ था। रैली स्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर हुए इस धमाके का सीधा असर गांव के कई घरों पर पड़ा है। यहां के कई घरों के शीशे टूट चुके हैं बताया जा रहा है कि ये ड्रोन के जरिए फेंका गया बम भी हो सकता है।
जम्मू शहर से लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित पल्ली पंचायत को हले से ही सील कर दिया गया है, यहां सीमा सुरक्षा बल (B S F) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सहित स्थानीय पुलिस कर्मी और अर्धसैनिक बल के जवानों को कड़ी निगरानी के लिए तैनात कर दिया गया है। जम्मू-पठानकोट राजमार्ग से तीन किलोमीटर की दूरी पर मौजूद इस स्थल को प्रधानमंत्री की रैली के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत आम लोगों के लिए आना जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी जी सांबा में पल्ली पंचायत में एक रैली को संबोधित करने वाले है। अगस्त 2019 में यहां से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटी के दौरा करने पर जा रहे हैं। लिहाजा आतंकियों के बीच खलबली तो मच गई है और वो लगातार घाटी में दहशत फैलाने की कोशिश करने मे जारी हैं। पिछले दो दिनों के चलते सुरक्षाबलों ने वहां 5 आंतकियों को भी मार गिराया है।
ये भी पढ़े : 25 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़ने के दिए आदेश, AAP पार्टी के कार्यकरता ने जताया आक्रोश