होम / बाघिन ने किया जंगली सूअर का शिकार, खौफनाक मंजर हुआ कैमरे में कैद, आप भी देखें वीडियो

बाघिन ने किया जंगली सूअर का शिकार, खौफनाक मंजर हुआ कैमरे में कैद, आप भी देखें वीडियो

• LAST UPDATED : April 9, 2023

एक ओर भारत सरकार के तरफ से बाघों के बचाव के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे है, आपको बता दें कि देश में बाघों की संख्या बढकर 3167 हो गय़ा है. दरअसल बाघों को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो राजस्थान के रणथंभौर का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में कि एक बाघिन शिकार करते नजर आ रही है.

राजस्थान के रणथंभौर के जंगल में सफारी यात्रा के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. इसी तरह कुछ पर्यटक रणथंभौर के जोन 3 में खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा रहे थे, कि एस बीच उन्हें एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे उनकी आंखे खुली की खुली रह गयी. रिद्धि बाघिग पर पर्यटकों की नजर जैसे ही पढ़ती है. बाघिन के पास में ही जंगली सूअरों का एक झुंड घूम रहा था. घात लगाए बैठी रिद्धि बाघिग ने मौका पाते ही जंगली सूअरों के झुंड पर हमला कर दिया. इसके बाद सभी सूअर इधर-उधर भागने लगे और इस अफरातफरी के बीच एक सूअर बाघिन के कब्जे में आ गया.

बाघिन के तरफ से लगाए गये इस घात को एक सफारी यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में आप साफ देख सकते है कि पहले बाघिन एकदम से शांत रहती है, फिर वह दबे पैर आगे बढती है और सुअर के झुंड की तरफ जाती है. फिर वह तेज दौड़ती है जिसके बाद एक सुअर उसके कब्जे में आ जाती है. ज्यादात्तर यह देखा जाता है कि बाघ जंगली सुअरों के शिकार से दूर रहते है, क्योंकि उनका काल काफी मोटा होता है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox