एक ओर भारत सरकार के तरफ से बाघों के बचाव के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे है, आपको बता दें कि देश में बाघों की संख्या बढकर 3167 हो गय़ा है. दरअसल बाघों को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो राजस्थान के रणथंभौर का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में कि एक बाघिन शिकार करते नजर आ रही है.
राजस्थान के रणथंभौर के जंगल में सफारी यात्रा के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. इसी तरह कुछ पर्यटक रणथंभौर के जोन 3 में खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा रहे थे, कि एस बीच उन्हें एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे उनकी आंखे खुली की खुली रह गयी. रिद्धि बाघिग पर पर्यटकों की नजर जैसे ही पढ़ती है. बाघिन के पास में ही जंगली सूअरों का एक झुंड घूम रहा था. घात लगाए बैठी रिद्धि बाघिग ने मौका पाते ही जंगली सूअरों के झुंड पर हमला कर दिया. इसके बाद सभी सूअर इधर-उधर भागने लगे और इस अफरातफरी के बीच एक सूअर बाघिन के कब्जे में आ गया.
बाघिन के कब्जे में जंगली सूअर… तारीफ शिकारी की हो या वीडियो बनाने वाले शख्स की?#viralvideo #Ranthambore #ranthamborenationalpark#latestviralvideo pic.twitter.com/NJ7jEtTpXO
— Govinda Prajapati (@govinda__p) April 9, 2023
बाघिन के तरफ से लगाए गये इस घात को एक सफारी यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में आप साफ देख सकते है कि पहले बाघिन एकदम से शांत रहती है, फिर वह दबे पैर आगे बढती है और सुअर के झुंड की तरफ जाती है. फिर वह तेज दौड़ती है जिसके बाद एक सुअर उसके कब्जे में आ जाती है. ज्यादात्तर यह देखा जाता है कि बाघ जंगली सुअरों के शिकार से दूर रहते है, क्योंकि उनका काल काफी मोटा होता है.