Trade Fair 2022: आपको शायद ही इस बात की खबर होगी कि इस बार का ट्रेड फेयर कोरोना महामारी के बाद से बिना प्रतिबंध के आयोजन किया गया था जो बहुत ही सफल रहा। बता दें कि इन चौदह दिनों के भीतर 12 लाख लोगों ने इसका भ्रमण किया है और जमकर मेले का लुत्फ उठाया है। इस दौरान देश-विदेश के सामान खरीदे, व्यंजन और संगीत का आनंद लिया।
ITPO मेला प्रभाग के महाप्रबंधक बीके दुबे ने बताया कि इस बार ट्रेड फेयर को 73,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में आयोजित किया गया था और अगले साल इसका दायरा 1,20,000 वर्ग मीटर किया जाएगा। तब तक प्रगति मैदान में एक भव्य कनवेंशन सेंटर, मल्टीफंक्शनल हॉल, एक अन्य एंफी थियेटर, हॉलसंख्या एक व छह भी बनकर तैयार हो जाएंगे।
बता दें कि मेले में बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र पार्टनर स्टेट थे, जबकि केरल व उत्तर प्रदेश फोकस स्टेट के रूप में शामिल थे। इन सभी राज्यों को गोल्ड मेडल मिला है। वहीं केरल अपनी खूबसूरती और व्यवसाय के लिहाज से अव्वल रहा। जिसमें उसे गोल्ड मिला है। बिहार को सिल्वर, मध्य प्रदेश को ब्रॉन्ज व ओडिसा राज्य के पवेलियन को विशेष उपस्थिति के लिए अवार्ड दिया गया है।
बता दें कि आईटीपीओ के अध्यक्ष व मुख्य प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने विशिष्ट स्थान हासिल करने वाले पवेलियन के प्रमुखों को अवार्ड देकर सम्मानित किया है।
ये भी पढ़ें: मां का बदला लेने के लिए नाबालिग ने पड़ोस की लड़कियों के साथ किया ये काम