होम / राज्यस्तरीय नामचर्चा कांगड़ा में दिखाई दिया गुरु प्रेम में अथाह आस्था, उत्साह व उमंग का अद्भुत संगम

राज्यस्तरीय नामचर्चा कांगड़ा में दिखाई दिया गुरु प्रेम में अथाह आस्था, उत्साह व उमंग का अद्भुत संगम

• LAST UPDATED : June 15, 2022

इंडिया न्यूज़, Kangra News : हिमाचल के कांगड़ा में अजब नजारा देखने को मिला जहां हजारों की तादाद में लोग घूमने और प्राकृतिक नजारों का आनंद उठाने की बजाय राम नाम और सत्संग सुनने के लिए उमड़े। शहर के नगर परिषद ग्राउंड में आयोजित डेरा सच्चा सौदा की राज्य स्तरीय नामचर्चा का अवसर था। जिसमें कांगड़ा सहित समस्त हिमाचल प्रदेश से भी बड़ी तादाद में डेरा श्रद्धालु सपरिवार पहुंचे।

रहीम सिंह इन्सां के पावन वचनों को सुनकर हर कोई निहाल

सुहावने मौसम में पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पावन वचनों को सुनकर हर कोई निहाल दिखाई दिया। नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंचे भारतीय जनता पार्टी देहरा के विधायक होशियार सिंह ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यो की सराहना की। इस दौरान विधायक होशियार सिंह व डेरा सच्चा सौदा हिमाचल प्रदेश के जिम्मेवारों द्वारा अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 10 जरूरतमंद बुजुर्गों को राशन व फ्रूट की टोकरी दी गई और आत्मनिर्भर मुहिम के तहत पांच महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई। ताकि वह रोजगार में आत्मनिर्भर बन सकें।

Unfathomable faith in Guru's love saw in Kangra

नामचर्चा के दौरान पंडाल को सुंदर तरीके से रंग बिरंगे झंड़ों व स्वागती द्वारों से सजाया हुआ था। पंडाल में बड़ी बड़ी स्क्रीनों पर पूज्य गुरुजी का रिकार्डिड सत्संग सुनाया, जिसे साध संगत ने बड़े ही श्रद्धा भाव व ध्यान लगाकर सुना। नामचर्चा के दौरान आईटी विंग के सेवादारों ने डेरा सच्चा सौदा के ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में जानकारी दी गई। नामचर्चा कार्यक्रम की समाप्ति पर भारी संख्या में पहुंची हुई साध-संगत को सेवादारों द्वारा लंगर-भोजन वितरित किया गया।

व्यापक प्रबंध का हर कोई हुआ कायल

विशाल राज्यस्तरीय नामचर्चा कार्यक्रम में पहुंची साध-संगत की सुविधा के लिए प्रबंधन द्वारा व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए। डेरा सच्चा सौदा की मयादार्नुसार नामचर्चा पंडाल में महिला एंव पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई। गर्मी के मौसम के मद्देनजर पूरे पंडाल को छायावान (टैंट) लगाकर कवर्ड किया गया। ताकि साध-संगत को बैठने में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। साथ संगत के लिए जगह-जगह ठंडे पानी के लिए स्टाल लगाई हुई थी।

साध-संगत के अथाह प्रेम के आगे कांगड़ा का सबसे बड़ा ग्राउंड पड़ा छोटा

कांगड़ा में आयोजित नामचर्चा के दौरान साध-संगत में गुरु भक्ति सुबह 11 बजे शुरू हुई नामचर्चा में करीब 12 बजे तक पूरा पंडाल साध संगत से खचाखच भर गया। बाद में साध संगत ने ग्राउंड की सीढ़ियों पर बैठकर नामचर्चा सुननी पड़ी और नामचर्चा की समाप्ति तक साध संगत का आना अनवरत जारी था।

ट्रैफिक प्रबंध भी रहे बेहतरीन

नामचर्चा में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई साध-संगत के वाहनों की पार्किंग के लिए पंडाल के आस-पास अलग-अलग ट्रैफिक ग्राउंड बनाए गए। साध-संगत ट्रैफिक ग्राउंड में ही अपने-अपने वाहन रोककर नामचर्चा पंडाल में पहुंची। इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भी स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने में लगे रहे।

ये भी पढ़े : नितिन अहीरे को कैप्टन विक्रम बत्रा व ‘नेशनल सिविल सोसाइटी’ को मिले अवॉर्ड, नेलसन मंडेला नोबल पीस अवार्ड से हुई सराहना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox