होम / Union Government Another Step Towards Self-Reliance : निजी कंपनियों के रक्षा उपकरणों का सर्टिफिकेशन करेगी नोडल अंब्रेला बॉडी

Union Government Another Step Towards Self-Reliance : निजी कंपनियों के रक्षा उपकरणों का सर्टिफिकेशन करेगी नोडल अंब्रेला बॉडी

• LAST UPDATED : March 9, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Union Government Another Step Towards Self-Reliance आने वाले समय में निजी क्षेत्र की कंपनियां जो भारत सरकार के आर्डर पर रक्षा उपकरण (defence equipment) तैयार करती हैं, उसके लिए एक संस्था होगी जो इन उपकरणों का सर्टिफिकेशन करेगी। इस संबंध में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने एक नोडल अंब्रेला बॉडी बनाने के मकसद से यूनियन कैबिनेट के पास प्रस्ताव भेजा है। यह नोडल अंब्रेला बॉडी हथियारों की टेस्टिंग और प्रमाणन कर इनकी सर्टिफिकेशन करेगी। गौरतलब है कि इस वर्ष रक्षा बजट का 68 प्रतिशत घरेलू उत्पादन के लिए निर्धारित किया गया है।

बजट पेश करते समय संसद में किया गया था जिक्र (Union Government Another Step Towards Self-Reliance)

Union Government Another Step Towards Self-Reliance

संसद में इस बार बजट पेश करते समय एक स्वतंत्र टेस्टिंग एंड सर्टिफिशन बॉडी बनाने का जिक्र किया गया था। बता दें कि देश निजी रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियों के लिए यह बड़ा कदम साबित हो सकता है। इससे निजी कंपनियों से रक्षा उपकरण की आपूर्ति भी बढ़ सकती है। कई कंपनियों ने आरम्ड ड्रोन्स, एसपीवी, एयरक्राफ्ट इंजन, आॅटोनोमस कॉम्बैट वीइकल आदि का निर्माण भी शुरू कर दिया है।

Union Government Another Step Towards Self-Reliance

नोडल अंब्रेला बॉडी यह काम भी करेगी

Union Government Another Step Towards Self-Reliance

नोडल अंब्रेला बॉडी इस बात पर फोकस करेगी कि कोई निजी कंपनी गलत तरीके से उपकरणों को प्रमाणित तो नहीं करवा रही है। अथवा किसी गवर्नमेंट लैब में गड़बड़ चल रही हो जिससे कम गुणवत्ता वाले हथियारों को घरेलू इस्तेमाल या फिर निर्यात के लिए अनुमति मिल जाए इस तरह की चीजों पर यह संस्था नजर रखेगी।

Read More : Who Should Not Wear Pearl: इन लोगों को नहीं करना चाहिए मोती धारण हो सकता है नुक्सान

Read More : 10 Best Ways To Quit Smoking धूम्रपान छोड़ने के 10 बेहतरीन तरीके

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox