India News(इंडिया न्यूज), Nitin Gadkari: केंन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है. मितिन गडकरी को यह धमकी फोन कॉल के माध्यम से दी गई है. आपको बता दें कि 15 मई की शाम उनके दिल्ली आवास पर फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली. मंत्री के कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित किया और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, इस मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर जान से मारने की धमकी मिलने की सूचना मंत्री के स्टाफ ने पुलिस को दी थी. दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कल शाम उनके दिल्ली आवास पर फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। मंत्री के कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित किया और अब पुलिस मामले की जांच जारी है: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023
आपको बता दें कि इससे पहले भी 22 मार्च को भी गडकरी को बेलगाम जेल से फोन के जरिए जान से माने की धमकी दी गई थी. कॉल करने वाले का नाम जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांथा था. यह वही शख्स था, जिसने 14 जनवरी को भी नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में फोन करके धमकी दी थी. नागपुर पुलिस ने बेलगाम जाकर स्थानीय पुलिस और जेल प्रशासन की मदद से जेल से छानबीन कर दो सिमकार्ड भी बरामद किए थे.
आप नेता सत्येंद्र जैन की चिट्ठी पर, तिहाड़ जेल प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम