UPSC Students Protest: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC की परीक्षा में एक अतिरिक्त प्रयास की मांग को लेकर प्रदर्शन कर UPSC स्टूडेंट्स को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें छात्र पिछले दो दिनों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों की सरकार से मांग है कि वह इस एग्जाम में बैठने के लिए उन्हें एक अतिरिक्त मौका दे।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोरोना के चलते उन्हें तैयारी करने का मौका नहीं मिला इसलिए वह इस एग्जाम में बैठने के लिए एक अतिरिक्त मौका चाहते हैं। लेकिन अब प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है और उस जगह को खाली करा दिया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की कंपकंपाती ठंड के बीच सड़क पर उतरे UPSC के छात्र, ये है वजह