Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiUPSC Students Protest: दिल्ली की कंपकंपाती ठंड के बीच सड़क पर उतरे...
UPSC Students Protest: 

UPSC Students Protest: दिल्ली की कंपकंपाती ठंड के बीच यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स मंगलवार रात राज्य के ओल्ड राजेंद्र नगर में जोरदार प्रदर्शन करने के लिए उतर गए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार से मांग की है कि वह इस एग्जाम में बैठने के लिए उन्हें एक अतिरिक्त मौका दे। छात्रों का कहना है कि कोरोना के चलते उन्हें तैयारी करने का मौका नहीं मिला इसलिए वह एक अतिरिक्त मौका चाहते हैं।

एक्स्ट्रा अटैम्प्ट मिलने की मांग 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्र पिछले दो दिन से सरकार से एग्जाम में बैठने के लिए एक और मौके की मांग कर रहे थे। वह इस बात को लगातार दोहरा रहे हैं कि कोरोना की वजह से उनका काफी समय बर्बाद हुआ है। वह न तो ठीक से कोचिंग कर पाए और न ही पढ़ाई। ऐसे में उन्हें एक एक्स्ट्रा अटैम्प्ट मिलना चाहिए।

छात्रों का गुस्सा देख बैरंग लौटी पुलिस

वहीं मंगलवार रात छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन स्टूडेंट्स का गुस्सा देख पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। सभी छात्रों ने ये साफ कर दिया है कि जब तक उनकी इस मांग को सरकार नहीं मानती है तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: कोहरे के चलते कौशांबी डिपो से रात में नहीं चलेगी बसें, प्रभावित रहेंगे ये रूट

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular