होम / Uttarakhand Car Accident: उफनती नदी में समाई कार, अब तक 9 शव बरामद

Uttarakhand Car Accident: उफनती नदी में समाई कार, अब तक 9 शव बरामद

• LAST UPDATED : July 8, 2022

Uttarakhand Car Accident:

उत्तराखंड के रामनगर में पर्यटकों से भरी एक कार उफनती नदी में गिर गई। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार सुबह हुआ, जिसमे 10 लोग पानी के तेज बहाव मे गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ समेत पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 9 लोगों के शव बरामद किए जबकि इस हादसे मे एक लड़की को बचा लिया गया है।

ड्राइवर की लापरवाही मे हुआ हादसा

कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला जोन में यह दर्दनाक हादसा हुआ, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पंजाब के रहने वाले 10 लोग अपनी आर्टिगा गाड़ी में उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए निकले थे। इसी बीच, आज सुबह जब उनकी कार रामनगर की ढेला नदी के नजदीक पहुंची तो भारी बारिश के चलते नदी उफन रही थी और पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। इसके बावजूद ड्राइवर ने सावधानी नहीं बरती और गाड़ी को तेज रफ्तार में पुल से पार कराने की कोशिश करने लगा लेकिन तेज धार के चलते पर्यटकों से भरी यह कार नदी में गिर गई. जिसके बाद यह दर्दनाक हो गया। एक चश्मदीद ने भी बताया कि आर्टिगा कार इधर से जा रही थी, उन्होंने लाइट मारकर और हाथ हिलाकर गाड़ी को बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर नहीं माना और पानी के तेज बहाव में गाड़ी बह गई।

 

ये भी पढ़ें: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को मारी दो गोली, भाषण के दौरान हुआ हमला, दिल का दौरा भी पड़ा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox