Uttarakhand EarthQuake: दावों के देव महादेव की नगरी उत्तराखंड की धरती भूकंप के झटकों से दहल उठी है। आपको बता दे उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी, बडकोट और मसूरी में सुबह 8.33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके इतने जोरदार थे कि लोग डर के मारे घर से बाहर निकल गए। इसके अलावा मसूरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोगों में डर ने घर बना लिया है। वहीं आपको बता दे बडकोट के यमुनाघाटी में भूकंप के झटके महसूस हुए. 8.34 बजे एक झटका करीब 5 सेकेंड तक भूकंप महसूस हुआ।
आपको बता दे उत्तरकाशी में डीएम अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र से सभी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना लेने के निर्देश दिये है। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान तक कहीं से जान माल की सूचना प्राप्त नही हुई है। सभी तहसीलों से सूचना ली जा रही है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि टिहरी, उत्तराखंड में आज सुबह 8:33 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया।
ये भी पढ़े: राखी और शर्लिन चोपड़ा की लड़ाई पहुचीं जेल, राखी ने शर्लिन के खिलाफ दर्ज कराया केस