Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड में एक बड़ा हादशा हो गया। जिसमें केदारनाथ धाम से 2KM पहले एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। बता दे कि यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था और उसी समय यह हादसा हुआ है। आपको बता दे केदारनाथ धाम जाने वाला पुराना रास्ते पर यह हादसा हुआ है। हादसे के वक्त उस हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे और इस हादसे में सभी सवार लोगों की मौत हो गई है।
आपको बता दे कि केदारनाथ से फाटा आ रहा हेलीकॉप्टर मंगलवार को क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर क्रैश के वक्त उसमें पायलट समेत सात लोग सवार थे, सभी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। बता दे कि ऐसा बताया जा रहा कि हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह खराब मौसम है।
#WATCH उत्तराखंड: फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/zksYKP0ADc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2022
आपको बता दे कि गरुड़ चट्टी के पास हुए इस हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है। इस हादसे के संबंध में एसडीआरएफ के डीआईजी रिद्धिमा ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। मौसम खराब होने के वजह से ये हादसा हुआ है। ये हादसा सुबह 11.50 बजे हुआ है।
ये भी पढ़े: यहां होगा कपूर खानदान के नए सदस्य का जन्म, ससुर ऋषि कपूर से है इस अस्पताल का कनेक्शन