Vande Bharat Express: आज हमारे देश को पांचवीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार से दक्षिण भारत के 2 दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। बता दें कि ये भारत की पांचवी और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन है। इस ट्रेन को केएसआर बेंगलुरु से रवाना किया गया। इसके अलावा बेंगलुरू में भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi flags off Vande Bharat Express at KSR railway station in Bengaluru, Karnataka
(Source: DD) pic.twitter.com/sOF45cOwAX
— ANI (@ANI) November 11, 2022
आपको बता दें कि ट्रेन संख्या 06507 केएसआर बेंगलुरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन आज केएसआर बेंगलुरु से सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर रवाना हुई और इसी दिन शाम 05:20 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन को विशेष बेंगलुरू छावनी, बैय्यप्पनहल्ली, कृष्णराजपुरम, व्हाइटफील्ड, देवनगोंथी, मलूर, टायकल, बंगारापेट, वरदापुर, बिसानट्टम, कुप्पम, मुलानूर, सोमनायक्कनपट्टी, जोलारपेट्टई जंक्शन, केट्टांडापट्टी, विन्नमंगालम, अंबुर, पच्छापट्टी, विन्नमंगालम, अंबुर, वलथूर, गुडियाट्टम, कवनूर, लटेरी, काटपाडी जंक्शन, सेवुर, तिरुवलम, मुकुंदरायपुरम, वालाजाह रोड, थलंगई, शोलिंगुर, चित्तेरी, अरक्कोनम जंक्शन, तिरुवलंगडु, कदंबत्तूर, तिरुवल्लुर, अवदी, विल्लीवक्कम, पेरंबूर और बेसिन ब्रिज स्टेशन पर रोका जाएगा। वहीं, उद्घाटन विशेष इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं।
पीएम मोदी ने आज सुबह 10:20 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। इसका बाद पीएम सुबह लगभग 11:30 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। वहीं, तमिलनाडु के डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में जाएंगे।
ये भी पढ़ें: जॉब इंटरव्यू की कर रहे तैयारी, तो इन बातों का रखें ध्यान