India News(इंडिया न्यूज),Jagdeep Dhankhar met his teacher: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को अपनी स्कूल टीचर से मुलाकात की। धनखड़ अपनी स्कूल टीचर रत्ना नायर से मिलने के लिए केरल के कन्नूर जिले के पन्नियानुर गांव पहुंचे थे। उपराष्ट्रपति को अपने घर पर देखकर रत्ना नायर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये मेरे जैसे किसी भी शिक्षक के लिए सच्ची गुरु दक्षिणा है।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए इससे बेहतर कोई गुरु दक्षिणा नहीं हो सकती है। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने अपनी टीचर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि आज वो अपने जीवन में जो कुछ भी बन पाए हैं वो सिर्फ और सिर्फ इन जैसे शिक्षकों की वजह से ही संभव हो पाया है।
उपराष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान रत्ना नायर ने कहा,
उन्हें आज भी स्पष्ट याद है कि खाकी ड्रेस पहने हुए, युवा बालक जगदीप धनखड़ कक्षा की पहली पंक्ति में बैठते थे और उनका पूरा ध्यान कक्षा में पढ़ाई पर केंद्रित होता था। वह अपने स्कूल के दिनों में बहुत सक्रिय, अनुशासित और आज्ञाकारी थे, जो कक्षा के भीतर और बाहर सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया करते थे। वह एक अच्छा डिबेटर, एक अच्छा खिलाड़ी और पढ़ाई में भी अच्छा थे।
रत्ना नायर ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ एक बोर्डिंग स्कूल है और छात्र साल के लगभग 9 महीने अपने शिक्षकों के साथ बिताते हैं, इसलिए शिक्षकों के साथ उनके घनिष्ठ संबंध बन जाते हैं। उनके माता-पिता बीच-बीच में स्कूल आते थे, उन्होनें कहा कि मुझे याद है कि जगदीप के पिता इन बैठकों में बहुत नियमित रहते थे। वह अपने दोनों बेटों की प्रगति की जानकारी करने के लिए हर महीने स्कूल आते थे।
Also Read: “विदेशों में भारतीय रच रहे देश को कलंकित करने का षडयंत्र “: उपराष्ट्रपति
स्कूल टीचर से मुलाकात के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक ट्वीट के जरिए अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि एक गौरवान्वित छात्र अपने पसंदीदा शिक्षक का आभार व्यक्त करता है! माननीय उपराष्ट्रपति ने आज अपनी स्कूल टीचर रत्ना नायर के केरल स्थित घर पर गए।