होम / ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’…जानें शत्रुध्न सिन्हा के निशाने पर कौन?

‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’…जानें शत्रुध्न सिन्हा के निशाने पर कौन?

• LAST UPDATED : March 26, 2023

TMC MP Shatrughan Sinha On Rahul Gandhi’s disqualification: टीेएमसी सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी अयोग्य करार देने के मामले पर प्रतिक्रिया दी। सिन्हा ने कहा कि  इस पूरे मामले पर विपक्ष ने तमाम नेताओें ने बीजेपी के इस फैसले की कड़ी निंदा की है। विपक्ष के सभी नेताओं का राहुल गांधी के समर्थन में बात किया है और लोकतंत्र पर जिस तरह का हमला केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इस पर सभी विपक्षी दल एक साथ हैं।

विपक्ष को दिलाएगा 100 से ज्यादा सीटों को फायदा

उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने ऐसा किया। सिन्हा ने एक मुहावरे का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ अर्थात, जब किसी के विनाश का समय आता है तभी इस तरह का निर्णय लिया जाता है। उन्होंने कहा,’ बीजेपी ने विपक्ष को खासकर राहुल गांधी को बहुत बड़ा हथियार दे दिया है जिससे न केवल लोकतंत्र की रक्षा की जा सकती है बल्कि जितना हमलोग अनुमान लगा रहे थे उसमें 100 से ज्यादा सीटों का विपक्ष को फायदा मिलेगा। उन्होने दोहराते हुए कहा कि नोट कर ले.. लिख ले बीजेपी द्वारा लिया गया यह फैसला विपक्ष को 100 से ज्यादा सीटों को जोड़ने में मदद करेगा।

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox