होम / Viral News: कार के बोनट में फंसी रही नन्हीं सी जान…

Viral News: कार के बोनट में फंसी रही नन्हीं सी जान…

• LAST UPDATED : April 24, 2023

India News: सोशल मीडिया आए दिन ऐसी खबरे वायरल होती है, जिस पर आप यकीन नहीं कर पाते होंगे. हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिससे सुनने के बाद आप भगवान का शुक्रिया करेंगे. खबर है कि एक कार के इंजन में एक छोटा सा कुत्ता 48 किलोमीटर तक फंसा रहा. उसकी चीख निकल गई और उसकी जान जाते-जाते रह गई. आखिरकार वह किसी तरह बच गया.

इस घटना के वीडियो के हल ही में एक यूजर ने शेयर किया है, यह मामला अमेरिका के कंसास का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के रहने वाले एक शख्स ने अपने कार से लगभग पचास किलोमीटर की यात्रा कर डाली. शख्स जिस समय यात्रा कर रहा था उस दौरान उसे पता भी नहीं चला कि जिस कार से वे जा रह यहीं, उस कार के इंजन में एक नन्हीं सी जान फंसी हुई है.

आपको बता दें कि इस कार के इंजन में एक नन्हीं सी जान पपी यानी कुत्ता फंसा हुआ था. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक यह छोटा सा डॉगी इंजन के डिब्बे में चढ़ गया, लेकिन उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला और वह उसी में फंसा रहा. इसके बाद कार के ड्राइवर को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था और उसने इसी स्थिति में कंसास से मिसौरी की लगभग 30 मील यानी 50 किलोमीटर की यात्रा भी पूरी कर ली.

‘भारत वह देश है जिसके पास युवा शक्ति का भरपूर भंडार है…’ केरल मिशन पर पीएम मोदी

इसके बाद जब शख्स अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा तो एक महिला ने कार के इंजन से आ रही आवाज को सुनी,जिसके बाद देखा गया कि इंजन में एक डॉगी फंसा हुआ है. इसके उसका बोनट खोलकर उसे निकाला गया, गनीमत यह कही की वह जिंदा था.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox