India News (इंडिया न्यूज): विदेश मंत्री एस. जयशंकर (s. jaishankar) से जब प्रेस की गिरती रैंकिंग (Ranking) के बारे में सवाल पूछा गया तब उन्होंने जवब देते हुए कहा कि हमारे पास दुनिया की आपेक्षा सबसे बेकाबू प्रेस (Free Press) है. आपको बता दें कि एस. जयशंकर, मोदी सरकार (Modi Sarkar) की विदेश नीति पर आयोजित के एक कार्यक्रम पर बोल रहे थे. इस बीच सवाल पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा कि हमारे पास सबसे बेकाबू प्रेस है, फिर भी हमारी रैंकिंग आफगानिस्तान से नीचे है.
मोदी सरकार ( Modi Sarkar) की विदेश नीति पर एक सत्र के दौरान जयशंकर (Jaishankar) ने कहा, ‘मैं हमारी संख्या देखकर हैरान हूं। मुझे लगा कि हमारे पास सबसे बेकाबू प्रेस है और मौलिक रूप से कुछ गलत हो रहा है। अफगानिस्तान (Afganistan) के साथ भारत की रैंक (Rank Of India) की तुलना करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान हमसे पहले से स्वतंत्र था। क्या आप कल्पना कर सकते हैं? ये सब कहते वक्त मेरा मतलब लोकतंत्र सूचकांक, स्वतंत्रता सूचकांक, धार्मिक स्वतंत्रता सूचकांक और प्रेस सूचकांक को देखता हूं’
इसी बीच जयशंकर (S. Jaishankar) ने प्रेस इंडेक्स को एक माइंड गेम (Mind Game) करार दिया. उन्होंने कहा, ‘ये माइंड गेम खेलने के तरीके हैं जो उस देश के रैंक (Rank) को कम करने जैसा है जिसे आप पसंद नहीं करते हैं, जबकि अन्य ऐसा नहीं करते हैं। यह बयान रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा अपना प्रेस इंडेक्स (Press Freedom Index) जारी करने और भारत को 161वें स्थान पर रखने के कुछ दिनों बाद आया है, जबकि अफगानिस्तान (Afganistan) की रैकिंग 152वीं थी। वही आपको बता दें कि पिछले साल भारत री रैंकिंग 150 वें स्थान पर था.